
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के नरवल मोड़ के समीप तेज़ रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार साढ थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बंगला निवासी नरेश पुत्र सोहन लाल (50) वर्षीय बाइक से साथी जयप्रकाश के साथ जरूरी काम से महाराजपुर गए थे । तभी नरवल मोड़ से साढ जाने के लिए बढ़े ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी । बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए । पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया ।