
फतेहपुर । उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार ने बताया कि कृषक भाइयों को सूचित किया है कि जनपद में उपलब्ध टीएसपी उर्वरक जिसे ट्रिपल सुपर फास्फेट के नाम से भी जाना जाता है । जो कि फास्फेटिक उर्वरक है। जिसमें 46% फास्फोरस पाया जाता है । जो कि इम्पोर्टेड उर्वरक है । टी०एस०पी० (TSP) उर्वरक की एक बोरी के साथ 20 किलोग्राम यूरिया मिलाकर प्रयोग करने से डी०ए०पी० उर्वरक के बराबर पोषक तत्व प्राप्त हो जाते है ।
जनपद के समस्त खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि निम्न उर्वरक दर पर ही उर्वरक का विक्रय कृषकों को किया जाए । जिसका निर्धारित मूल्य यूरिया- 266.50 रूपये प्रति बैग । टी०एस०पी०- 1300.00 रूपये प्रति बैग ।
डी०ए०पी०- 1350.00 रूपये प्रति बैग ।
एम०ओ०पी०- 1550.00 रूपये प्रति बैग ।
एन0पी0के0 (20:20:0:13) – 1300.00 रूपये प्रति बैग ।
एन0पी0के0 (12:32:16) – 1470.00 रूपये प्रति बैग ।
एन0पी0के0 (15:15:15) – 1470.00 रूपये प्रति बैग ।एन0पी0के0 (16:16:16) – 1375.00 रूपये प्रति बैग ।
समस्त खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि शासन द्वारा निर्धारित उपरोक्तानुसार उर्वरकों के दरों पर ही उर्वरक का विक्रय कृषकों को किया जाए तथा अपने उर्वरक प्रतिष्ठान पर उर्वरक रेटबोर्ड पर उर्वरक रेट का अद्यतन अंकन पेंट से कराया जाए तथा प्रतिदिनवार उर्वरक के उपलब्ध स्टाक अंकन किया जाए । यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक पर उर्वरक विक्रय करता पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 के अंतर्गत नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।