
फतेहपुर । जनपद में चोरी गए 104 मोबाइलों को बरामद किया गया है । पुलिस अधीक्षक की पुलिस टीम व सर्विलांस के साथ मिलकर प्रशिक्षणाधीन दुर्गेश दीप ने इस अभियान को सफल बनाया है ।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में मोबाइल खोजो अभियान के तहत जनता के खोए हुए मोबाइलों को वापस दिलाने का सराहनीय कार्य किया गया ।
इस अभियान में सर्विलांस टीम और 21 थानों की पुलिस टीम ने मिलकर 104 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए । जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख रुपये है ।
एसपी के कुशल निर्देश के चलते क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षणाधीन) दुर्गेश दीप के नेतृत्व में 21 थाने की पुलिस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की टीम ने इस बड़े अभियान को सफल बनाया है । इस अभियान के तहत ना कि फतेहपुर जनपद बल्कि आस पास के जनपदों में भी इस्तेमाल हो रहे फोनों को टीम ने बरामद किया है । इस अभियान के तहत बरामद मोबाइल फोन को आज, 26 नवंबर को रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया । खोए हुए मोबाइल वापस पाकर जनता ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल और उनकी टीम की जमकर प्रशंसा की ।