
फतेहपुर । पूर्व सैनिक संयुक्त संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल जनपद अध्यक्ष कैप्टन हरिशंकर सिंह चौहान,सचिव कैप्टन मेवालाल वर्मा,कैप्टन कोमल सिंह,कैप्टन धर्मपाल सिंह,सूबेदार मेजर चतुर सिंह ,कैप्टन डीएस शुक्ला साहब,कैप्टन दयानंद द्विवेदी,नायक सूबेदार, अरुण द्विवेदी आदि सभी सदस्यों के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्या एवं नगर पालिका ईओ रविंद्र कुमार को अध्यक्ष एच एच चौहान ने सभी पूर्व सैनिकों बीरनारियो एवं अभी सेना मे सेवा दे रहे । सैनिकों की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया साथ ही कहा की पूर्व सैनिक सदैव शासन एवं प्रशासन के मनसा के अनुरूप डिसीप्लेन मे रहते हुये अपनी समस्या को सक्षाम अधिकारी के पास रखते है और उचित कार्यवाही न होने पर निराश हो जाते है ।
अध्यक्ष द्वारा पूर्व सैनिकों की जो भी समस्याऐ बताई गयी उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार मौर्य एवं ईओ रविंद्र कुमार ने पूर्व सैनिकों की सभी समस्याओं को वरीयता से निस्तारण का आश्वासन दिया । संगठन के सभी सदस्यों ने धन्यवाद एवं आभार ब्यक्त किया ।