
कानपुर । श्याम नगर के 37वीं वाहिनी पीएसी परिसर में प्लाटून व डिमांस्ट्रेशन बलवा ड्रिल प्रतियोगिता वर्ष-2024 आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में पीएसी की पांच वाहिनियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें प्लाटून ड्रिल प्रतियोगिता में 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने व बलवा ड्रिल प्रतियोगिता में 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर ने बाजी मारी ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए 37वीं वाहिनी पीएसी सेना नायक सुनीता सिंह आईपीएस ने बताया कि उच्चधिकारियों के दिशा-निर्देश पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया । जिसमें प्लाटून ड्रिल प्रतियोगिता में 37वीं वाहिनी की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रतियोगिता अपने नाम की ।
वहीं डिमांस्ट्रेशन बलवा ड्रिल प्रतियोगिता में 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रतियोगिता अपने नाम की । इसके अलावा ऑफिस मेंटिनेंस व फाइलों का रख रखाव सम्बंधी के बारे में जानकारी दी गई । इस प्रतियोगिता में 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर सेनानायक सुनीता सिंह के साथ अनित कुमार उप सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज, अब्दुल रज्जाक सहायक सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज शामिल रहे ।
इस प्रतियोगिता के अवसर पर सोहराब आलम सहायक सेनानायक, पन्ना लाल मौर्य शिविरपाल, इंद्र कुमार निरीक्षक गोपनीय कार्यालय, हारून रशीद दलनायक,सुरेंद्र सिंह सूबेदार सैन्य सहायक, गोलू भार्गव मीडिया सेल समेत वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।