
– नगर के अंदर लगता है जाम,बाईपास में उडती है जानलेवा धूल, ठेकेदार मस्त
बिन्दकी/फतेहपुर नगर के निकट अधूरा बाईपास वर्तमान में आसमान से गिरा खजूर में लटका की कहावत चरित्रार्थ कर रहा है । कुछ दिन पहले ही अधूरे बाईपास के निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया था । लेकिन इसके बाद कोई काम शुरू नहीं किया गया वर्तमान में अधूरे बाईपास में भीषण धूल उड़ रही है । जिससे बीमारी का कारण बना है बाईपास न बनने के कारण नगर के अंदर भीषण जाम लग रहा है । जिससे लोग परेशान है ।
बताते चले की नगर के समीप जय गुरुदेव मंदिर से लेकर कुंवरपुर रोड में फायर स्टेशन के समीप से होते हुए मां ज्वाला देवी मंदिर तक 5 किलोमीटर का लंबा बाईपास वर्ष 2010-11 में बना प्रारंभ हुआ था तमाम किसानों की जमीन अधिकारियों ने उनकी सहमत से से लिया था जिनकी रजिस्ट्री हुई थी लेकिन कुछ किसानों ने सर्किल रेट से ही जमीन देने की बात कही । जिसके बाद बाईपास अधूरा रह गया था लगभग 14 वर्ष से बाईपास अधूरा पड़ा था । लेकिन बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह जैकी के अथक प्रयासों से लगभग 500 मी० अधूरा बाईपास बनने की कगार पर आ गया है ।
कुछ दिन पहले ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कुंवरपुर रोड के फायर स्टेशन के समीप अधूरे बाईपास का शिलान्यास पूजा अर्चना के बाद किया था । इसके बाद फिर बाईपास में कोई काम नहीं कराया गया । वर्तमान समय में अधूरे बाईपास में भीषण धूल उड़ रही है । जिस समय कुछ वाहन तेजी से निकलते हैं तो उसकी धूल आसपास जाती है । जिससे भीषण प्रदूषण फैल रहा है । ठेकेदार की मनमानी के कारण कोई काम शुरू नहीं कराया गया है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी का माहौल है । लगभग 80 लाख रुपए से अधिक की कीमत से महज 500 मी अधूरा बाईपास बनना है ।
चर्चा थी कि इसको 30 नवंबर तक बन जाना था लेकिन जिस दिन शिलान्यास हुआ था । उसे दिन बताया गया कि अब यह दिसंबर की समाप्ति तक बन जाएगा। लेकिन जिस प्रकार ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है । उससे ऐसा नहीं प्रतीत होता कि इस वर्ष 2024 में यानी दिसंबर के लास्ट तक यह बाईपास बन पाएगा । बाईपास का निर्माण कार्य शुरू न होने से लोगों में गहरी नाराजगी का माहौल है । लोगों का कहना है कि आसमान से गिरा तो खजूर में लटका हुआ है अधूरा बाईपास का निर्माण कार्य । अधूरा बाईपास न बनने से नगर के अंदर ललौली चौराहा कुंवरपुर रोड ललौली रोड तहसील रोड मुगल रोड में भीषण जाम दिनभर लगा रहता है । जिससे लोग परेशान हो रहे हैं । एंबुलेंस जाम में फंस जाती हैं । स्कूली बच्चे परेशान होते हैं । कभी-कभी तो फायर स्टेशन की गाड़ी भी जाम में फंस जाती है । ऐसी स्थिति में लोगों में नाराजगी का माहौल है ।
लोगों का कहना है विधायक ने अथक प्रयास से बाईपास का निर्माण कार्य चालू करने की कोशिश की लेकिन पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की मनमानी से बाईपास नहीं बन पा रहा है ।