
फतेहपुर । जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 केन्द्रीय कृत प्रणाली मे न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत केन्द्रों पर हाई ब्रिड धान की खरीद की जानी है । इस हेतु शासन द्वारा जारी क्रय नीति के अनुसार केन्द्रों पर कृषकों द्वारा हाईब्रिड धान विक्रय हेतु लाये जाने पर क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा कृषक से हाईब्रिड धान के सम्बन्ध मे पंजीकरण प्रपत्र पर घोषणा के अतिरिक्त कथन के रुप मे अंकित करायी जायेगी तथा उक्त की पुष्टि हेतु कृषक से हाईब्रिड धान के बीज खरीद सम्बन्धी प्रपत्र/बिल को अनिवार्य रुप से प्राप्त किया जायेगा । क्रय केन्द्र के निर्धारित लक्ष्य से अधिकतम 35 प्रतिशत की सीमा तक ही हाईब्रिड धान क्रय किया जायेगा । सभी कृषक बन्धु शासन की उक्त व्यवस्था के अनुसार हाईब्रिड बीज की खरीद सम्बन्धी प्रमाण-पत्र अथवा बिल ले जाकर अपनी सुविधानुसार निकटतम किसी भी राजकीय क्रय केन्द्र पर हाईब्रिड धान विक्रय कर सकते हैं ।