
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवटरा गाँव में प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटन हुई थी जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो लोगों पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है ।
ग्राम कोवटरा में विगत सोमवार को प्रतिबंधित हरे पेड़ जिनमे तीन गूलर व दो नीम के वृक्षों की काटन की गई थी । उपरोक्त वृक्ष धनीराम रैदास पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बेंता थाना बकेवर के थे । जो कि उपरोक्त व्यक्ति द्वारा हलाकू पुत्र सुबराती निवासी कस्बा जहानाबाद को बेचे गए थे । जहां सूचना के आधार पर पहुंची वन विभाग की टीम में वन दरोगा श्रुति कीर्ति व रविंद्र कुमार को मौके पर से सिर्फ कटे पेड़ो के ठूठ ही बरामद हुए और ठेकेदार द्वारा लकड़ी को मौके से हटा दिया गया था । मौका मुआयना करने बाद वन विभाग की टीम द्वारा इस कृत्य में सम्मिलित दोनों व्यक्तियों पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत बकेवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।