
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर बकेवर निवासी विश्राम सागर के क्रय किए गए प्लाट अवैध तरीके से दबंगई के बल पर गांव के ही राजू, उसकी पत्नी मुन्नी देवी व भाई सुरेंद्र उर्फ रज्जन ने जबरिया कब्जा कर लिया है । जिसको लेकर विश्राम सागर ने जिलाधिकारी से लेकर थाना पुलिस तक अपनी शिकायत दर्ज कराई । किंतु उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला और वह न्याय के आस में भटक रहे हैं ।
विश्राम सागर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने गांव में गत वर्ष 1972 में कलुआ पुत्र खुरभुर से एक प्लाट खरीदा था जिसकी रजिस्टार ऑफिस में रजिस्ट्री भी है । उस प्लांट में गांव के ही राजू हुआ । उसकी पत्नी ने जबरिया कब्जा कर लिया है । जानकारी के अनुसार इसी सदमे में विश्राम सागर की पत्नी कृष्णा देवी पिछले काफी दिनों से बीमार थी जिनके पिछले दिनों मौत हो गई है ।
विश्राम सागर ने बताया कि राजू व उसकी पत्नी मुन्नी देवी निहायत ही अपराधी किस्म के हैं । जो आए दिन उसके साथ गाली गलौज मारपीट पर आमद रहते हैं और समय-समय पर जान से मार देने की धमकी देते हैं । ऐसे में अगर पुलिस प्रशासन कोई कारगर कार्रवाई नहीं करता है तो उसके व उसके परिवार के किसी सदस्य पर कोई गंभीर घटना हो सकती है । जिसके लिए राजू,उसकी पत्नी मुन्नी देवी व उसका भाई सुरेंद्र घटना के लिए जिम्मेदार होंगे ।