
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी तहसील के अंतर्गत फतेहपुर स्कूल के द्वारा कला प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हुआ आयोजित कार्यक्रम का विषय सेव अर्थ सेव लाइफ व इंडिया इन 2030 के तहत चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल बिन्दकी में किया गया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील के समस्त विद्यालयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । यहां सभी छात्राओं ने अपनी कला के द्वारा धरती में जीवन के बचाव व भारत 2030 में, भविष्य का भारत और जीवन की परिकल्पनाओं को प्रदर्शित किया गया । इस तरह के प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य तहसील के विद्यार्थियों को एक मंच देना है । जिससे उनकी प्रतिभा का सटीक आकलन हो सके । जिससे वे भविष्य में जनपद और देश का नाम रोशन कर सकें । इस प्रतियोगिता के जज का कार्यभार मनोज कुमार अध्यापक सरस्वती विद्या मंदिर बिन्दकी द्वारा किया गया । जहाँ प्रतियोगिता में ए वर्ग में अरीबा इकबाल वीवीएम एजुकेशन सेंटर को प्रथम स्थान, इशिका ओमर सीपीएस बिन्दकी को द्वितीय स्थान व श्रद्धा सिंह वाणी इंटरनेशनल एकेडमी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । वही बी वर्ग में अंजली सिंह वाणी इंटरनेशनल अकादमी को प्रथम स्थान,कृति गुप्ता सीपीएस बिन्दकी को द्वितीय स्थान व महक ओमर वीवीएम एजुकेशन सेंटर को तीसरा स्थान घोषित किया गया ।
इस मौके पर फतेहपुर सहोदया स्कूल के सचिव व सीपीएस बिन्दकी के प्रधानाचार्य नितिन तिवारी,प्रधानाचार्य स्कूल कोऑर्डिनेटर उर्मिला शर्मा के साथ हेड मिनिस्ट्र नीता मिश्रा मौजूद रहे ।