
फतेहपुर । जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनीबाग में संचालित मिनी सेन्टर आफ एक्सीलेनस फॉर वेजीटेबल इकाई पर वर्तमान समय में रबी मौसम हेतु संकर टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च, संकर बैगन आदि के पौध तैयार है । इच्छुक कृषक उक्त पौध धनराशि रू० 02.00 प्रति पौध की दर से नगद भुगतान कर प्राप्त कर सकते है ।
डॉ० सुनील कुमार सहायक उद्यान निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी कि यदि कृषक स्वयं का बीज (लौकी, तरोई, तरबूज, खरबूज एवं टमाटर इत्यादि) उपलब्ध कराता है तो 01.00 रु० प्रति पौध की दर से भुगतान कर अग्रिम बुकिंग करा ले ।
विस्तृत जानकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं० 138-139 में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खंड देवमई एवं मलवा के मो०सं० 9919779564,विकास खण्ड बहुआ एवं असोथर के मो०सं० 9450261275,विकास खण्ड अमौली व खजुहा के मो०सं० 9140136988, विकास खण्ड तेलियानी, हथगांव एवं ऐराया के मो०सं० 9452073794,विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मो० सं० 8756291705 एवं विकास खण्ड हस्वा एवं भिटौरा के मो० नं0 7652088495 पर प्राप्त कर सकते है ।