
फतेहपुर । सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह फतेहपुर में जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता,विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान,मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों को अंगवस्त्र व पौध देकर हरित स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिये गए सूत्रवाक्य पंचप्रण (विकसित भारत का निर्माण,गुलामी की हर सोंच से मुक्ति, विरासत पर गर्व,एकता–एकजुटता, नागरिक कर्तव्य) की थीम पर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत लोक गीत,लोकनृत्य,कहानी व कविता’ लेखन, पेटिंग एवं फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । प्रतियोगिता में स्कूली छात्र/छात्राओ द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में लाए गए तरह- तरह के विज्ञान मॉडल रहे जिनका उक्त अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया ।
इस मौके पर अतिथियों ने युवा वर्ग को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए जनपद के युवा वर्ग की उर्जा को सराहा तथा प्रतिभागियों की कला प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। साथ ही माननीयों ने बच्चों को मंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया ।
प्रतियोगिता का परिणाम में फोटोग्राफी में प्रथम- शहनवाज, द्वितीय- वर्तिका,तृतीय शुभम ।
लोक नृत्य में प्रथम- श्रेया एंड टीम, द्वितीय-सनी यादव एंड टीम, तृतीय – श्रृष्टि जोशी एंड टीम ।
एकल गायन में प्रथम- मुस्कान,द्वितीय- हरिओम तृतीय-अंतरा समूह लोकगीत में प्रथम- आराध्य ग्रुप, द्वितीय- शिवानी एंड ग्रुप तृतीय – कृतिका एंड ग्रुप, शेष प्रतियोगिता का परिणाम अभी आना शेष है ।
जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम की आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला युवा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,छात्र/छात्राओ सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सम्बंधित उपस्थित रहे ।