
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो महिलाओं को दो वांछित अभियुक्तों ने रास्ते में रोककर रिश्तोदारो से मुकदमा खत्म कर देने की बात का दबाव बनाया और दोनों महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी ।
थाना क्षेत्र के बेंता गाँव निवासी ममता पत्नी शिव मंगल ने बकेवर थाना में शिकायत दर्ज कराया और बताया कि विनय प्रताप सिंह उर्फ फूल सिंह पुत्र श्रीपाल निवासी छोटे लालपुर सरकंडी थाना बिन्दकी के खिलाफ कोतवाली में धारा 376 के तहत व चिल्ला थाना जनपद बाँदा में दर्ज मुकदमा में वांछित अभियुक्त है,जो अपने साथी अरविंद पुत्र रामसिंह व अन्य लोगों के साथ मिलकर महिलाओं के साथ अभद्रता से व्यवहार करते हैं । विगत सोमवार को शाम को ममता व उसकी पड़ोस की महिला रूपरानी पत्नी देशराज खेतों से लौट रही थी तभी विनय प्रताप व अरविंद दोनों आ धमके और दोनों महिलाओं से बोले कि वे अपने रिश्तोदारो से बोलकर उनके ऊपर दर्ज मुकदमों को खत्म कर दे । ऐसे न करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहा से चले गए ।
इस मामले में थाना प्रभारी बकेवर संगीता सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।