
बिन्दकी/फतेहपुर । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक तथा जोनिहा चौकी इंचार्ज राज बहादुर सिंह ने हमराही सिपाहियों के साथ कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के बरदरा मोड़ से बाइक चोरी करने के आरोपी सूरज उर्फ अंकित निवासी रावतपुर थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गुरुवार को कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया ।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया है ।