
बिन्दकी/फतेहपुर । खजुहा कस्बे के ब्लॉक मुख्यालय में किसान मजदूर मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया । मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने कहा कि गांव के लोगों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें अधिकारियों की घोर लापरवाही है । चेतावनी दिया कि यदि सुधार नहीं किया गया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे । खजुहा कस्बे के ब्लॉक मुख्यालय में शुक्रवार को दिन में करीब 11:00 बजे से किसान मजदूर मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ।
इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए अधिकारी जिम्मेदार हैं । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा यदि अधिकारी नहीं सुधरे तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ जाकर करेंगे । उन्होंने कहा कि लगातार आगाह करने के बावजूद भी अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे। जिससे लोग परेशान है ।
उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में जिन प्रधानों द्वारा काम नहीं कराया जा रहा उनकी जांच होनी चाहिए । जिन लोगों को कॉलोनी मिली है उनकी भी जांच होनी चाहिए । अपात्र लोगों को यदि पात्र बनाया गया है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते तथा नालियों की ठीक से सफाई नहीं होती जिस गंदगी फैली रहती है ।
उन्होंने किसान मजदूर आयोग के गठन की भी मांग किया इसके अलावा महिला किसान सम्मान निधि भी दिए जाने की मांग किया । धरना प्रदर्शन के दौरान मोर्चा के लोगों ने एडीओ कोऑपरेटिव प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को एक ज्ञापन दिया और कहा कि सभी समस्याएं हल की जाए वरना पुनः धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा ।
इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के प्रदेश सचिव महावीर गौतम तहसील अध्यक्ष नीरज पटेल जिला सचिव सिद्ध गोपाल प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार पटेल के अलावा जागेश्वर पटेल, राजू विश्वकर्मा, सतीश कुमार, शिवलाल, तेजपाल सक्सेना, मोहनलाल यादव,रमेश गौतम, राम गोपाल कुशवाहा, बदलू प्रसाद, राम प्रकाश मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।