
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के खजुरिहा गांव में गुरुवार को एक दुखद घटना घटी । बतातें चलें कि गांव के बाहर एक कच्चा रास्ता गया हुआ है । उसी रास्ते में गांव निवासी हरिश्चन्द्र की चार भैंस, राम लाल का एक पड़वा व रामसिंह की एक गाय बंधी थी । सुबह करीब 11:30 बजे ग्यारह हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार अचानक टूटकर गिर गया । जिसकी चपेट में आने से सात पशुओं की मौत हो गई । इस हादसे में चार भैंस,एक पड़वा और एक गाय व एक साड़ की मौत हो गई । तार गिरते ही खेतों में काम कर रहे लोगों ने तुरंत अन्य पशुओं को वहां से हटाया और विद्युत विभाग को सूचना दी । विद्युत विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाइन को बंद कर दिया । इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकठा हो गए और पुलिस को जानकारी दी । वही ग्रामीण जयसिंह बतातें है कि बिजली के तार जर्जर हो चुके थे । ग्यारह हजार लाइन होने के बाजवूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया । यह लाइन करीब 60 साल पहले यहां से खेतों के लिए निकाली गई थी । ट्रांसफार्मर से खंभे तक तारों की लंबाई काफी दूर है । जिसमें कोई सपोर्ट भी नहीं दिया गया । उन्होंने बताया कि हादसे के करीब चार घण्टे बाद विद्युत विभाग की टीम मौके पर आई ।