
कानपुर । विकास खंड सरसौल के प्रेमपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन आयोजित किया गया । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा नसबंदी के लिए पुरुषों को जागरूक किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम में सीएमओ ऑफिस से पहुंचे डीसीपीएम योगेंद्र सिंह व बीसीपीएम रूबी नाज ने संबोधित करते हुए बताया कि दंपतियों में प्रजनन स्वास्थ्यमें सुधार के लिए पुरुषों की सहभागिता महत्वपूर्ण मानी जाती है । सीमित परिवार के लिए आज भी नसबंदी कराने के लिए महिलाएं ही आगे आती हैं और पुरुषों की संख्या शून्य ही मानी जाती है ।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमो के लिए रूप रेखा तैयार कर ली है । उन्होंने बताया कि वहीं परिवार पूरा होने पर परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी को भी अपनाकर अपनी अहम जिम्मेदारी निभा सकते हैं ।
वही आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ दीपाली सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के साथ-साथ पुरुष नसबंदी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है । ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों को पुरुष नसबंदी कराने के लिए जागरूक कर रहा है । आशा,एएनएम को एक-एक और बीसीपीएम को दो पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य दिया गया है । वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोनी ,महेंद्र,दीपू,प्रभा,गोमती,नरेंद्र,प्रवीन,वासिर आदि लोग मौजूद रहे ।