
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड्योढ़ी घाट मोड़ के पास अज्ञात चोरों ने देर रात एक घर में घुसकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया । चोर नकदी, सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । मिली जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र के ड्योढी मोड़ निवासी महेन्द्र ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम रोजाना की भांति घर के सभी लोग खाना खाकर सोने गए । रात को अज्ञात चोर टीन शेड की दीवार तोड़कर अंदर कमरे में घुसकर बक्शे का ताला तोड़कर बीस हजार नगदी,एक पाव चांदी, कान की झुमकी,हाफ पेटी,दो चैन सोने की,मांग बेदी सोने की, दो अंगूठी सोने की ,दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी तोड़िया चोरी कर ले गए । पीड़ित गृहस्वामी महेंद्र सुबह उठकर कमरे में जाकर देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था । इसके बाद उसने तुरंत डायल 112 को सूचना दी । पुलिस ने मौके पर पहूंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया । पीड़ित ने महाराजपुर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी महाराजपुर पुलिस से की । जिसके बाद महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई ।