
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा । शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे से यूनियन के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए । 5वे दिन धरना प्रदर्शन में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
उन्होंने कस्बे के ललौली चौराहा तथा कस्बे के अन्य स्थानों में लगने वाले जाम को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की कहा की जाम को लेकर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। लोग परेशान होते हैं इससे लोगों का समय खराब होता है छात्र भी परेशान होते हैं एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहती है ।
उन्होंने कहा कि बाईपास का निर्माण अविलंब किया जाए । जिससे कस्बे के अंदर जाम से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि जब तक समस्याएं हल नहीं होगी यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा ।
बताते चलें कि बिन्दकी कस्बे के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन विभिन्न समस्याओं को लेकर चल रहा है । धरना प्रदर्शन के पांचवें दिन शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन में डीएपी खाद का संकट का मुद्दा छाया रहा । यूनियन के नेताओं ने कहा कि किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है । ऐसी स्थिति में किसान परेशान है । किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए । इसके अलावा नहरो में पानी न आने का भी मुद्दा छाया रहा । कहा गया कि वर्तमान समय में खेतों में पलावा होना है । लेकिन नहरो में पानी नहीं है ।
इस मौके पर यूनियन के प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल जिला अध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम जिला महासचिव नवल सिंह पटेल जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पप्पू सिंह उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव जिला संरक्षक यदुनंदन आर्य जिला अध्यक्ष युवा इकाई विवेक सिंह यादव जितना उपाध्यक्ष छोटे लाल सोनकर जिला प्रचार मंत्री शिव शंकर यादव महिला मोर्चा इकाई की तहसील अध्यक्ष ममता गुप्ता के अलावा रमन सिंह यादव रमेश मौर्य ओम प्रकाश यादव चंद्रपाल राजेश कुमारी उत्तम भानु प्रताप सिंह पटेल दीपक मौर्य रेहाना खान जय सिंह यादव उर्मिला देवी श्याम लाल सुरेश उत्तम छोटे लाल उत्तम शुभम रामस्वरूप रामपाल निषाद राजकुमार रामपाल बछराज अनूप सैनी राजू हरिश्चंद्र मीरा देवी कुंती देवी राधेलाल लोधी तथा राम प्रसाद एवं राजेश गुप्ता तथा अतर सिंह यादव मौजूद रहे ।