
फतेहपुर : कस्बा बकेवर सब्जी मंडी से आज रात अज्ञात चोर सौर ऊर्जा की दो बैटरी खोल ले गए । इसके पूर्व भी भोंदल की दूकान के सामने लगी सौर उर्जा की बैटरी चोरी हो गई थी ।
थाना बकेवर को दी गई तहरीर में ग्राम प्रधान जयराम पासवान ने बताया है कि आज रात सब्जी मंडी बकेवर में लगी सौर ऊर्जा लाइट की दो बैटरी अज्ञात चोर खोल ले गए हैं । थानाध्यक्ष नीरज यादव ने बताया तहरीर मिली है शीघ्र ही बैटरी चोरी का खुलासा किया जाएगा ।