
फतेहपुर : मलवां विकास खण्ड के रेवाड़ी बुजुर्ग गाव के सब्जी मंडी रामलीला मैदान मे शुक्रवार से रामकथा एवं श्रीमदभागवत कथा शुरु होगी । कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ होगा । कथाव्यास विश्व हिंदू जागरण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकराचार्य स्वामी आत्मानन्द सरस्वती जी व जनमेजय शरणदास जी श्रीराम कथा सुनाएंगे और स्वामी श्री राम दिनेशाचार्य जी महाराज श्रीमदभागवत कथा सुनायेगे । कथा दिन मे 12से 4 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा और शाम को 6 बजे से 9 बजे तक श्रीराम कथा होगी ।
रेवाड़ी बुजुर्ग निवासी प्रशांत पाण्डेय,पंकज पांडेय,अजीत सैनी ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा और श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है । 7 जनवरी को प्रातः 8 बजे गांव में कलश यात्रा निकाली जाएगी ।