
फतेहपुर : अयाह शाह विधानसभा में असोथर क्षेत्र में चल रहे महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष व कांग्रेस की प्रबल उम्मीदवार अध्यक्ष हेमलता पटेल के सघन जनसम्पर्क जागरूक अभियान अंतर्गत आज दूसरे दिन अंदीपुर व सराय में जनसपर्क के दौरान मनरेगा मजदूरों को हेमलता पटेल ने कांग्रेस की नीतियों व रीतियों और कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं के प्रति जागरूक किया ।
उन्होंने कहा की प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी गरीबों मजदूरों की पार्टी है हर दुःख सुख में साथ खड़ी होने वाली हैं । कांग्रेस पुरानी पार्टी है हम सबकी पार्टी है आज मनरेगा में जो गरीब मजदूरों को अपने गाँव में ही काम मिल रहा है वह मनरेगा योजना भी कांग्रेस की ही देन है । कोरोना कॉल में आर्थिक तंगी के बीच मनरेगा योजना के द्वारा गरीबों को बहुत मदद मिली है ।
लड़की हूँ लड़ सकती हूँ स्लोगन के साथ महिला मजदूरों में भी अध्यक्ष हेमलता पटेल ने उत्साह भरा इस दौरान कांग्रेस के समर्थन में लोगों ने नारे लगाए और साथ आने की बात कही ।