
बिन्दकी/फतेहपुर । खेत में पानी लगा रहे किसान को अचानक सांप ने काट लिया । सांप के काटने के बाद किसान की हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी ले जाया गया । जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । वहीं सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के मदिहा खेड़ा गांव में शनिवार को सुबह लगभग 10:00 बजे खेत में पानी लगा रहे किसान नारायण विश्वकर्मा उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र देवी प्रसाद विश्वकर्मा को सांप ने काट लिया । सांप के काटने के बाद किसान की हालत बिगड़ी तो परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी ले गए । जहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया । किसान की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया ।
मृतक के भतीजे राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उनके चाचा खेत में पानी लगाने गए थे । तभी पानी लगाते समय उनके पैर में सांप ने काट लिया । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है ।