
बिन्दकी/फतेहपुर । विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिवक्ता संघ ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया ।
अधिवक्ता संघ ने कहा कि नामांतरण आदेश एक-एक साल तक पेंडिंग पड़े रहते हैं । उन पर काम नहीं किया जाता है । इतना ही नहीं पत्रावलियों को कंप्यूटर में भी समय से फीड नहीं किया जाता है । जिसमें अधिकारियों,कर्मचारियों की घोर लापरवाही है ।
कस्बे के तहसील परिसर में शनिवार की दोपहर को अधिवक्ता संघ ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की,अधिवक्ता संघ ने उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी से शिकायत भी किया ।
इस मामले में अधिवक्ता संघ बिन्दकी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि तहसील मुख्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा समय से काम नहीं किया जा रहा ।
उन्होंने कहा कि नामांतरण आदेश के मामले एक-एक साल से लंबित है । तमाम आदेश अभी तक कंप्यूटर में फीड नहीं किए गए हैं । कई पत्रावलियां ऐसी है । जो काफी समय से विचाराधीन है लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से उन पर काम नहीं किया जा रहा है । जिससे लोग परेशान हैं ।
उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो अधिवक्ता संघ चुप बैठने वाला नहीं है आर पार की लड़ाई होगी ।
इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महामंत्री बृजेश बाजपेई ,उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा तथा अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विप्र नारायण तिवारी ,लक्ष्मी शंकर यादव, ज्ञानेंद्र सिंह गौतम,सुशील बाजपेई के अलावा राकेश यादव,लक्ष्मी सिंह गौतम,अशोक कुमार उत्तम सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे ।