
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी कस्बे के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 6वें दिन भी जारी रहा । धरना प्रदर्शन में बिजली के निजीकरण का विरोध जताया गया । कहा गया कि सरकार एक-एक कर सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है । जिससे भविष्य में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा । आज शनिवार को छठवें दिन भी यूनियन का धरना प्रदर्शन जारी रहा । दिन में करीब 11 बजे से यूनियन के लोग एकत्र हो गए । 6वें दिन धरना प्रदर्शन में बिजली के निजीकरण पर जमकर विरोध जताया गया ।
धरना प्रदर्शन में बैठे लोगों का फूल मालाओं से लादकर स्वागत भी किया गया । इस मामले में यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार एक-एक करके सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करने में लगी है । इससे बिजली विभाग के तमाम कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे इसके अलावा बिजली के बिल भी अधिक हो जाएंगे यूनियन के लोग इसका विरोध करते हैं जरूरत पड़ने पर इस मुद्दे को लेकर भी आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा ।
इस मौके पर यूनियन के जिला महामंत्री नवल सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है । किसान लगातार परेशान है ।
जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा कि नहरे में पानी न होने के कारण किसान परेशान है । इस मौके पर धरना प्रदर्शन में बैठे लोगों का फूल मालाओं से स्वागत भी किया गया ।
इस मौके पर यूनियन के जिला संरक्षक यदुनंदन आर्य जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल सोनकर महिला मोर्चा इकाई की तहसील अध्यक्ष ममता गुप्ता के अलावा रमन सिंह यादव, रमेश मौर्य, ओम प्रकाश यादव, चंद्र पाल, राजेश कुमारी उत्तम,भानु प्रताप सिंह पटेल,दीपक मौर्य, रेहाना खान,जय सिंह यादव,उर्मिला देवी,श्यामलाल सुरेश उत्तम,छोटे लाल उत्तम,शुभम,राम स्वरूप,रामपाल निषाद, राजकुमार,रामपाल, बछराज,अनूप सैनी,राजू,हरिश्चंद्र,मीरा देवी,कुंती देवी,राधेलाल आदि लोग मौजूद रहे ।