
– “सही रास्ता अपनाओ- मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” पर हुआ कैंडिल मार्च का आयोजन
फतेहपुर । आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी के मार्गदर्शन एवं महिला थाना प्रभारी कांति सिंह की अध्यक्षता में एचआईवी/एड्स विषय “सही रास्ता अपनाओ- मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” पर कैंडल मार्च एवं जनजागरुकता रैली निकाली गई तथा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया । जिसमें परियोजना निदेशक बीपी पाण्डेय द्वारा विश्व एड्स दिवस के उद्देश्य एवं कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर मोहम्मद नसीम डीसी एचआईवी/टीवी द्वारा उपस्थित जन समुदाय को एचआई वी की जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर द हंस फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक रामेश्वर विश्वकर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ प्रतिभाग किया गया ।
इस पावन अवसर पर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद द्विवेदी राज किशोर अग्निहोत्री सनातन धर्म प्रचार मंच के प्रवक्ता प्रेम शंकर मिश्र मानव सेवा संस्थान के कार्यकारी निदेशक जेपी त्रिवेदी परामर्शदाता अतुल जायसवाल सुधीर कुमार बिहान संस्था से पार्थ श्रीवास्तव टी आई परियोजना प्रबंधक अजय सिंह चौहान, परियोजना काउंसलर विनीता मिश्रा एवं ओ आर डब्लू सत्यदेव,अनीता,माया देवी, मोनिका देवी एवं पियर एजुकेटर संगीता देवी, संजय सिंह के द्वारा अपनी सक्रिय सहभागिता तथा सहयोग द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया गया ।