
– 19 को खागा आएंगे किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी कस्बे के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सातवे दिन भी जारी रहा । रविवार को दिन में करीब 10 बजे से यूनियन के लोग एकत्र हो गए । 7 वे दिन जारी धरना प्रदर्शन में यूनियन के प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष राम सहाय पटेल ने कहा कि लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है लेकिन अधिकारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो यूनियन के लोग चुप नहीं होंगे सड़कों पर उतरकर ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत खागा आएंगे । जहां पर विशाल पंचायत होगी ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम ने कहा कि बिजली का निजीकरण नहीं होना चाहिए सरकार को बिजली का निजीकरण करने का इरादा बदलना चाहिए यदि ऐसा नहीं किया तो यूनियन इस मुद्दे को लेकर वृहद आंदोलन करेगा ।
इस मौके पर यूनियन के जिला महासचिव नवल सिंह पटेल ने कहा कि किसानो की समस्याएं हल नहीं की जा रही किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है । किसान लगातार परेशान है ।
महिला मोर्चा की जिला संरक्षक का राजेश कुमारी उत्तम महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ममता गुप्ता के अलावा रामपाल निषाद, रमाशंकर सिंह सूर्यवंशी,महमूद नसरत,अनूप सैनी, भूरा शाह मोहम्मद, इंद्रपाल ,राजाराम, राधेलाल लोधी, गुफरान ,हरिश्चंद्र, फूलचंद सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।