
फतेहपुर । पौराणिक मगध राज्य की राजधानी राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 संजय कुमार,अहमदाबाद में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा डॉ० डी0 के0 रेवाला,ग्लोवल यूनिवर्सिटी अमेरिका के कुलपति डॉ० सौरभ पाण्डेय, गोरखपुर से पधारे प्रसिद्ध ज्योतिषचार्य नंदमणि त्रिपाठी की उपस्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाले डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली किताबों सारंगी एवं आनंदमय गणित के अलावा दो दर्जन किताबों का लेखन कार्य के लिए, भारत सरकार के सी बी एस सी बोर्ड की कक्षा 6 की गणित किताब का हिंदी अनुवाद भी किया है ।
शिक्षा में नवाचारिक प्रयोग,स्कूलों कों आनंदघर बनाने,बच्चों में पढ़ने के लिए ललक पैदा करने, राष्ट्रीय ट्रेनर के रूप में योग्यदान प्रदान करने के लिए पौराणिक नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० संजय कुमार ने शिक्षाविद डॉ० सुनील कुमार तिवारी कों अंतराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित किया है ।
इस अवसर पर डॉ० सुनील कुमार तिवारी द्वारा लिखित तीन किताबों अनौपचारिक शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण, सुमसंसा वैदिक गणित, स्वतंत्र भारत की शिक्षा नीतियाँ का विमोचन भी किया । अपने सम्बोधन में कुलपति महोदय ने डॉ० सुनील कुमार तिवारी के कार्यों की भूरि-भूरि प्रसंशा किया और कहा कि ऐसे शिक्षविदों के कारण ही शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार किया जाना सम्भव हो रहा है ।