
कानपुर : सेवानिवृत्त कर्मचारी कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन,कानपुर नगर की आपात बैठक संयोजक बी एल गुलाबिया के नेतृत्व में हुई ।
बैठक में मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब की गलत रिपोर्ट के कारण मेडिकल कॉलेज की छात्राओं का ग़लत इलाज हो सकता है ?
तो आम नागरिक तथा वरिष्ठ नागरिक,सेवानिवृत्त कर्मचारियों की जान भी जा सकती है । मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ० संजय काला व्दारा इतनी व्यापक घटना को हल्के से लेना ही सरकार की योजना को असफलता का स्पष्ट परिचायक है । बैठक में नोडल अधिकारी की घोर लापरवाही की व्यापक निन्दा करते हुए,उ०प्र० सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कोविड-19 में के प्रकरण में शासन स्तर से जांच करवा कर ऐसे नोडल अधिकारी को कानपुर मेडिकल कॉलेज से हटाकर जांच किया जाय ।
बैठक में सीएम्ओ के बयान को गम्भीरता से विचार किया गया । जिसमें कोरोना को हल्के में न लेने की सलाह जनमानस को दिया है ।
बैठक में बी एल गुलाबिया,सुरेश कुमार अग्रवाल,प्रेम नारायण वर्मा,रविन्द्र कुमार मधुर,ताराचंद,रामहरख,राम शरण गौतम, आदि मौजूद रहे ।