
लखनऊ : अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज (रजि.) पूरे भारत में एक संगठन है तथा संपूर्ण भारत में यह संगठन लगभग 80 लाख से अधिक अग्रहरि वैश्य समाज का नेतृत्व करता है । जिसमें लगभग 50 लाख से अधिक अग्रहरि वैश्य समाज उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं । यह संस्था अपने समाज के सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक तथा राजनैतिक उत्थान के लिए प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर प्रयास कर रहा है। मैं श्रवण कुमार अग्रहरि,अग्रहरि समाज (रजि.) उत्तर प्रदेश का निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हूं ।
मुझे प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों से ज्ञात हुआ है कि श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आगाज-2022 के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन रहे हैं तथा अपने विज्ञापनों में अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज संगठन का नाम समर्थित संगठन के रूप में प्रयोग कर रहे है । जबकि इस आयोजन के संदर्भ में ना तो मुझसे (श्रवण कुमार अग्रहरि) न ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विदुप अग्रहरि जी से किसी प्रकार की चर्चा हुई है ना ही संपर्क किया गया है ।
मैं आप सभी के माध्यम से यह कहना चाहता हूं कि किसी भी संगठन के मुखिया अथवा जिम्मेदार पदाधिकारियों से जब तक इस संदर्भ में कोई चर्चा ना हो जाए किसी भी संगठन नाम का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए । ऐसे किए गए व्यवहार से अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज संगठन के सम्मान को ठेस पहुंच रहा है । जो किसी भी दशा में स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है ।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता को इसके लिए अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज संगठन से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा श्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी,मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम आगाज-2022 का अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज संगठन के उत्तर प्रदेश इकाई अग्रहरि समाज (रजि.) उत्तर प्रदेश द्वारा द्वारा व्यापक विरोध किया जाएगा । साथ ही 44 अग्रहरि बाहुल्य जनपदों में भी जिला कमेटियों द्वारा जिला मुख्यालय पर व्यापक विरोध किया जाएगा ।
इस संदर्भ में नंद गोपाल गुप्ता नंदी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने एक बयान में अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि को स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया गया है । मंत्री के इस बयान का अग्रहरि समाज (रजि.) उत्तर प्रदेश कड़े शब्दों में निंदा करता है तथा उन्हें बताना चाहते हैं कि जिन्हें आप स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं ।उनके शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की उपस्थिति रही है ऐसे में नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा दिया गया बयान स्वयं में हास्यास्पद है ।
साथ ही यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि संगठन द्वारा किसी भी राजनीतिक पार्टी का विरोध नहीं किया जा रहा है, न ही किसी राजनीतिक दल को समर्थन देने के संदर्भ में अग्रहरि समाज (रजि.) उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा अभी किसी प्रकार का निर्णय लिया गया है । इस संदर्भ में शीघ्र ही अग्रहरि समाज (रजि.) उत्तर प्रदेश के कोर कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी । जिसमें अग्रहरि समाज को आरक्षण दिलाने तथा राजनैतिक भागीदारी के संदर्भ में व्यापक विचार विमर्श किया जाएगा ।