
फतेहपुर । आज न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशा नुसार मुकदमा अपराध संख्या 76/19 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना असोथर जनपद फतेहपुर में वांछित चल रहे अभियुक्त राहुल उर्फ महेश पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम बहरामपुर थाना थरियांवफतेहपुर के विरुद्ध 82 सीआरपीसी का मामला उसके घर पर गवाहों के समक्ष थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह द्वारा चस्पा व मुनादी कराकर तामीला कराया गया । वांछित अभियुक्त पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था ।