
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विजय मिश्र के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिन्दकी वीर सिंह के नेतृत्व में जनपद में हो रहे वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लियेचलाये गये विशेष अभियान के क्रम में तथा औंग बाजार में 27 नवम्बर 2024 को चोरी गयी मोटर साइकिल की तलाश में आज थाना औंग की पुलिस द्वारा तीन चोर अंकित पुत्र सुरेश कुमार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम लच्छीखेडा रानी ताला थाना बकेवर फतेहपूर,अखिलेश कुमार उर्फ अखिल पूत्र राजेन्द्र निवासी लच्छीखेडा रानी ताला थाना बकेवर फतेहपुर उम्र करीब 21, सोहित पासवान पुत्र राम नरायण निवासी कोटिया देवमई थाना मलवा फतेहपूर उम्र 21 वर्ष को औंग बाजार से चोरी गयी मोटर साइकिल UP71 AU 5217 बरामद हुई उसके साथ घटना के में प्रयोग की गयी । मोटर साइकिल संख्या UP 71 AQ7186 सुपर स्प्लेन्डर के साथ आज समय लगभग 03.06 बजे आशापूर पुल के नीचे बहद ग्राम आशापुर से गिरफ्तार किया गया तथा उनकेद्वारा पीएनसी प्लाट के खण्डहर बहद ग्राम छिवली में छिपा कर रखी गयी ।
08 अदद मोटर साइकिलों को अभियुक्तगण कीनिशानदेही पर बरामद किया गया । थाना मलवां क्षेत्र से 28 नवम्बर 2024 को चोरी गयी प्लेटिना भी उपरोक्त बरामदगीमें सामिल है ।
अभियुक्तगण उपरोक्त के द्वारा जनपद कानपुर नगर, जनपद फतेहपूर ,जनपद बांदा में चोरी की घटनायेकारित की जाती रही है । बरामद मोटर साइकिल में से UP 9o Q 4567 से सम्बन्धित कोतवाली बांदा में मु0अ0सं०৪95/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है ।
अभियुक्तगण के कब्जे से 03 मोबाइल,02 तमंचा 315 बोर 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर मय 02 जिन्दा कारत्स 12 बोर भी बरामद किया है । अभियुक्तगण को नियमानुसार आवश्यक व विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय फतेहपुर भेजा जा रहा है ।