
फतेहपुर । भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष राजेश पाटील, अमन राज गौतम की अगवाई में महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया । जिसमें संभल की घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं सहित कलेक्ट परिसर में ज्ञापन सौपा गया जिसमें 24 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में जमा मस्जिद की सर्वे के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्थानीय प्रशासन के गलत मैनेजमेंट के कारण यहां पर घोर अराजकता एवं दंगा हुआ इस दंगे में चार नवयुवकों की जान चली गई एवं कई आम नागरिक और पुलिसकर्मी घायल हुए यहां पर आज तक लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं । पुलिस के अनुचित रवैया के कारण लोगों में भय बना हुआ है यहां की स्थिति आज तक बिगड़ी हुई है । बाहरी लोगों का आना-जाना बंद है । स्कूल कॉलेज एवं बाजार भी बंद है । आम जनता परेशान है । पुलिस द्वारा अज्ञात के नाम पर घरों में घुसकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है । कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से खराब हो गई है । भीम आर्मी संगठन मांग करता है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए तथा अज्ञात के नाम पर निर्दोष लोगों को ना फसाया जाए यहां के माहौल को शीघ्र ही भाईचारा का संदेश देकर शांति एवं सद्भाव पूर्ण किया जाए एवं निर्दोष लोगों को तत्काल छोड़ जाए ।
इस अवसर पर शिव कुमार भीम आर्मी मंडल सहसंयोजक, विजय कुमार भीम आर्मी विधानसभा उपाध्यक्ष, नरेंद्र गौतम नगर अध्यक्ष बिंदकी, कौशल किशोर गौतम विधानसभा अध्यक्ष जहानाबाद, मुन्ना लोधी, प्रदीप कुमार, बबलू मोर्य व वरिष्ठ सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।