
बिन्दकी/फतेहपुर । दो बाइको में तेज टक्कर हो गई जिसमें कुल चार लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जिसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दरवेशाबाद गांव के समीप पावर हाउस के निकट रात को दो बाईकों में तेज टक्कर हो गई । जिसके चलते एक बाइक में सवार राधे उम्र 60 वर्ष पुत्र हीरा सोनकर निवासी आलमपुर नरही थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर तथा उसी बाइक में सवार मनीष उम्र 18 वर्ष पुत्र बालकुमार निवासी पोजेपुर थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर तथा दूसरी बाइक में सवार कमल किशोर उम्र 25 वर्ष पुत्र राम आसरे तथा कमल किशोर की छोटी बहन सपना देवी उम्र 15 वर्ष निवासी कुंवरपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर घायल हो गए । दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची । सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया । जिसमें राधे की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया गया ।
बताया जाता है कि राधे और मनीष एक बाइक में सवार होकर जहानाबाद जा रहे थे । जबकि कमल किशोर अपनी बहन सपना देवी के साथ बिन्दकी से अपने गांव कुंवरपुर जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई ।