
फतेहपुर । समाजसेवी मोना ओमर के सहयोग से एक सैकडा बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए स्वेटर वितरण किया गया । इस मौके पर पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त व विरसा मुंडा सरस्वती संस्कार विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र व राकेश श्रीवास्तव, संस्कार केंद्र प्रमुख आचार्य राम नारायण भी मौजूद रहे और स्वेटर वितरण में सहभागिता निभाई ।
वर्ष 2023 से विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर व समाजसेवी मोना ओमर के सहयोग से निराश्रित व गरीब बच्चों को पाठ्य पुस्तकें पेंसल कापी आदि का वितरण किया गया है ।