
फतेहपुर । समाजवादी पार्टी की नेत्री बीना पटेल के पिता के निधन के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता राजेश यादव ने शोकाकुल परिवार पहुंचकर ढांढस बंधाया है ।
बताते चलें कि पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता राजेश यादव ने समाजवादी पार्टी की नेत्री बीना पटेल के दिवंगत पिता बद्री प्रसाद उर्फ बदलू जो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थें जिनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि हमारे संरक्षक एवं मार्गदर्शक का निधन संगठन एवं समाज के लिये अपूर्णीय क्षति है । पूर्व मंत्री श्री यादव ने श्री पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व परिजनों और समर्थकों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है ।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बीना पटेल के समाजवादी पार्टी के संबंध एवं शीर्ष नेतृत्व के आश्वासन का बखान किया वहीं समाजवादी पार्टी की विचारधारा एवं भविष्य की रणनीति पर भी बात रखी है । उन्होंने 2027 में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की बात कही है ।