
– केंंद्रीय ने जिलाधिकारी से की बात कहा पीड़ितों को दिलाए न्याय
बिन्दकी/फतेहपुर । कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति परिसर में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति गुरुवार की सुबह पहुंची । उन्होंने धान खरीद का लगभग 10 करोड रुपए न मिलने से पीड़ित लोगों से मुलाकात किया उन्होंने जिलाधिकारी से मोबाइल द्वारा मौके से बात भी किया और पीड़ितों का उनका पैसा दिलाकर न्याय दिलाने की बात कही ।
बताते चलें कि बिन्दकी कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित गरिमा ट्रेडर्स में कुछ दिन पहले लगभग 10 करोड रुपए धान की खरीद की गई थी । लेकिन जिन लोगों का धान खरीदा गया था उनका पैसा नहीं दिया गया । जिसको लेकर नाराज पीड़ितों ने कोतवाली बिन्दकी में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । इस मामले में एक आरोपी पुलिस के हिरासत में है । जबकि बाकी तीन फरार हैं । इसी मामले को लेकर गुरुवार की सुबह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बिन्दकी कस्बे के मंडी समिति परिसर पहुंची तथा पीड़ित लोगों से मुलाकात किया । उन्होंने मौके से ही जिलाधिकारी फतेहपुर से मोबाइल द्वारा बात किया और पीड़ितों को उनका रूपया दिलाकर न्याय देने की बात कही ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा,भाजपा नेता रोहित कश्यप,सभासद सत्यम अग्रवाल व्यापारी नेता शिवम गुप्ता,भूपेंद्र उमराव,जोगिंदर सिंह,वेद प्रकाश गुप्ता, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल सोनकर, राम लाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।