
Breaking News । साल 2025 यानी नये साल में चार ग्रहण लगने वाले हैं । ग्रहण के दौरान शुभ कामकाज करने की मनाही होती है । वहीं हर राशि पर इसका अच्छा या बुरा प्रभाव होता है । नये साल में पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा और यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जिसे भारत में नहीं देखा जायेगा । इस ग्रहण की शुरुआत 2.20 पर होगी और सुबह 6.13 पर खत्म हो जायेगा । भारत में यह नहीं दिखेगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा ।
दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को लगेगा। यह भी आंशिक सूर्य ग्रहण होगा । इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जायेगा । यह रात को 10.59 बजे से शुरू होकर 22 सितंबर को 3.23 तक रहेगा ।
2025 में लगने वाला चंद्र ग्रहण
साल 2025 में पहला चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगेगा। यह चंद्र ग्रहण सुबह 10.41 बजे से शुरू हो कर दोपहर 2.18 पर खत्म होगा । यह भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा । दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा । यह रात 9.57 बजे से शुरू होकर रात को 1.26 पर खत्म हो जायेगा । क्योंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा, इसलिए यहां दोपहर 12.57 बजे पर ही सूतक काल शुरू हो जायेगा । भारत के साथ-साथ यह एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका में दिखाई देगा ।