
फतेहपुर । आज जनपद संभल में हुई हिंसा को लेकिन नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गाँधी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव सांसद प्रियंका गाँधी को पीडितो से मुलाकात के लिए रोके जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध जताते हुए सरकार को सद्बुद्धि देने एवं पीडितो को न्याय दिलाने की मांग की ।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने इस मौके पर बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव सांसद प्रियंका गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने रोक कर संविधान में प्रदत्त अधिकारों का हनन किया है ।
इसके विरोध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज से कैंडल मार्च निकाल करके अमर शहीद दरियाव सिंह की प्रतिमा के समक्ष जाकर सरकार को सद्बुद्धि एवं घटना में पीड़ित लोगों को न्याय व सामाजिक सौहार्द हेतु प्रार्थना करने का कार्यक्रम कैंडिल मार्च के साथ किया है ।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान व फतेहपुर शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा शहर के नेतृत्व में बडी संख्या में लोगों हिस्सा लिया और सरकार की आलोचना किया ।