
कानपुर । थाना महाराजपुर क्षेत्र के हाथीगांव रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन से कट कर एक (21) वर्षीय युवक ने जान दे दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की तो मृतक के पास पड़े मोबाइल से उसकी शिनाख्त हो पाई । पुलिस ने फोन द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी । वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के हाथीगांव रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की । मृतक के पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ । पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त महाराजपुर थाना क्षेत्र के नया खेड़ा गांव निवासी सूरज निषाद पुत्र रामप्रकाश निषाद (21) के रूप में की ।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । महाराजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई । मृतक के परिवार में मां पुष्पा व बहन शोभा (13) वर्षीय है । सूरज का घर इकलौता था । वह खेती-बाड़ी करता था । पिता रामप्रकाश चाट का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करते है ।
वही मृतक के चाचा शिव प्रकाश ने बताया कि सूरज ने दोपहर करीब 1 बजकर 31 मिनट पर उसने फोन किया और अपने पापा का हाल-चाल पूछा, इसके बाद उसने फोन काट दिया । महाराजपुर पुलिस की छानबीन में सूरज के मोबाइल की गैलरी की फोटो व वाट्सप की चैटिंग डिलीट है । मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है । हालांकि पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है ।