
फतेहपुर । खागा नगर में आज गुरुवार को श्री राम जानकी विवाह महोत्सव व श्री बालाजी की पालकी शोभायात्रा खागा बडे हनुमानजी के मन्दिर से निकाली गयी । जिसमें भारी संख्या में नगर व क्षेत्र के भक्तों ने श्रीबालाजी की पालकी शोभायात्रा में सम्लित होकर नौबस्ता बड़े हनुमान मंदिर से चौक, मानू का पुरवा सहित विभन्न मार्गो से भृमण करते हुये अकोढिया बालाजी धाम पहुंची जहां पर दो दिवसीय पूजा अर्चना व सवामनी हवन छप्पन भोग सहित भंडारे का आयोजन होगा सम्पन्न । इस मौके पर नगर में पुलिस प्रशासन जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रही तो वहीं नगर में जगह जगह पर भक्तों ने स्टाल लगाकर यात्रा का भब्य स्वागत किया । खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह व प्रतिनिधि राम गोपाल सिंह सहित अपने आवास के सामने राकेश महाराजजी को माला पहनाकर स्वागत करते हुये यात्रा में भृमण कर रहे समस्त भक्तों को केला वितरण किया ।