
बिन्दकी/फतेहपुर । जमीनी विवाद के चलते दो अलग-अलग स्थान में हुई मारपीट में कुल 6 लोग घायल हो गए घायलों को मेडिकल व इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । मारपीट की एक घटना में घायल 3 लोगों को रेफर किया गया । पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मीरखपुर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच रात में जम कर लाठी डंडे और ईट पत्थर चले । मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से रमेश उम्र 50 वर्ष तथा उसका बड़ा पुत्र अंकुर उम्र 25 वर्ष छोटा पुत्र लकी उम्र 18 वर्ष घायल हुए मारपीट की इसी घटना में दूसरे पक्ष के संदीप उम्र 45 वर्ष तथा सुदीप उम्र 35 वर्ष घायल हुए ।
मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की में भर्ती कराया गया पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया जांच पड़ताल शुरू कर दी । घायलों में से गंभीर अंकुर, लकी तथा सुदीप को जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया ।
मारपीट की दूसरी घटना जमीनी विवाद के चलते कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में हुई जहा पर शुक्रवार को दिन में करीब 1:00 बजे वृद्ध किसान रामराज उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र बदलू अपने खेत में पानी लगाए हुए था तभी पड़ोसी गांव डीघ निवासी महेंद्र पाल ने पुराने जमीनी विवाद के चलते रामराज को फावड़ा मार कर गंभीर घायल कर दिया । घायल रामराज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । पुलिस ने मेडिकल कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी । इस मामले में घायल किसान रामराज के पुत्र शुभम ने बताया कि पुराने जमीनी विवाद के चलते पिता को महेंद्र पाल ने फावड़ा मार कर घायल किया है ।