
बिन्दकी । कस्बे के मुख्य चौराहे में भीम आर्मी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि महा परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई । इस मौके पर भीम आर्मी के पदाधिकारी ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने देश और समाज के लिए जो काम किया वह हमेशा याद रखा जाएगा ।
कस्बे के ललौली चौराहे में शुक्रवार को दिन में करीब 11:00 बजे भीम आर्मी के लोग एकत्रित हुए । भीम आर्मी के लोगों ने भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की पुण्य तिथि महा परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया । लोगों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें सम्मान देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष राजेश पाटिल ने कहाकि भारतीय संविधान के निर्माता समाज सुधारक बुद्धिजीवी चिंतक तथा भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो देश के लिए दिया है । उसे कभी बुलाया नहीं जा सकता है । भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष नरेंद्र गौतम उर्फ़ टाइगर ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने सामाजिक आर्थिक परिवर्तन के लिए पूरा जीवन अर्पित कर दिया था । इसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा ।
इस मौके पर तहसील अध्यक्ष दिनेश गौतम, सतनाम गौतम, पंकज राजा कुमार,शिवनंदन,पुत्तीलाल, देवी प्रसाद बदलू राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।