
फतेहपुर । डॉ० बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 69वे परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अंबेडकर पार्क कलेक्ट्रेट में श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें अंबेडकर विचारधारा में निष्ठा रखने वाले व उनके विचारों के समर्थक समस्त विद्युतजनों जनप्रतिनिधियों,विधि विविधताओं,अधिकारी गण कर्मचारी गढ़ शिक्षकगण किसान मजदूर युवा शक्ति विद्यार्थी तथा मातृशक्ति बहनों से आग्रह है कि वह अधिक से अधिक संख्या में परिवार वीरत्त मित्रों सहित बाबा साहब के विचारों को सुन और उनके बताएं मार्ग पर चले सामाजिक विषमता के विरुद्ध अनवरत संघर्ष करते हुए शोषण एवं वंचित समाज को अपमान एवं जिला बड़ी जिंदगी से मुक्ति दिलाने वाले भारत के संविधान शिल्प एवं आधुनिक भारत के सृजन करता भारत रत्न बोधिसत्व परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 69 वे परि निवार्ण दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थल कलेक्ट्रेट पर श्रद्धांजलि एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ । साथ ही बाबा साहब की प्रतिमा पर कमेटी के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मायाराम गौतम ने की ।
संरक्षक जियालाल अध्यक्ष गयाप्रसाद,उपाध्यक्ष शत्रुघ्न लाल,कोषाध्यक्ष अखिलेश चंद्र, कार्यक्रम का संचालन बृज किशोर, श्रीमती कमलेश बौद्ध,श्रीमती कामिनी बौद्ध एवं रामखेलावन मुख्य अतिथि मौजूद रहे ।