
फतेहपुर । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल में आज शुक्रवार को भारत रत्न संविधान शिल्पी पूज्य बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर मंडल के समस्त बूथों पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि प्रदान कर समता मूलक समाज की स्थापना की शपथ ली गई । इसी क्रम में आज उत्तर नगर के कैंप कार्यालय पीरनपुर शक्ति केंद्र के कृष्ण बिहारी नगर के 141 नंबर बूथ पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के मुख्य अतिथि एवं नगर अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन कर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि करके समता मूलक समाज की स्थापना में अपना योगदान देने की शपथ ली गई ।
गोष्टी को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि बाबा साहब विधि विशेषज्ञ,अर्थशास्त्री, राजनीतिक, लेखक और समाज सुधारक थे । उन्होंने अछूतों से होने वाले सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था वहीं श्रमिकों, किसानों, महिलाओं के अधिकारों का भी समर्थन किया था वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओ में से एक थे । उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है ।बाबा साहेब द्वारा देश के प्रति किए गए योगदान को लेकर भारत सरकार द्वारा भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया । गोष्टी को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी ने मोदी सरकार द्वारा उनके जीवन से जुड़े हुए स्थानो को पंच तीर्थ का दर्जा देते हुए उन स्थानों का नवनिर्माण करवा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान देने का काम किया गया है । गोष्टी के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा समता मूलक समाज की स्थापना में अपना योगदान देने के लिए संकल्प दोहराया गया ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम ,सोशल मीडिया के जिला संयोजक सिद्धार्थ दीक्षित,नगर महामंत्री अंशु सेंगर, नगर उपाध्यक्ष दीपक कुमार,नगर मंत्री राहुल वर्मा, रणवीर द्विवेदी, राहुल शुक्ला,सौम्या द्विवेदी,रिंकू पूरी,नीरज सिंह,पंकज मिश्रा,गोपी कश्यप ,विनोद सिंह,पंकज राजपूत, अमित छैया समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे ।