
कानपुर । थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आधा दर्जन युवकों ने एक ओमनी चालक को मामूली विवाद में बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले । पीड़ित महाराजपुर थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की । महाराजपुर पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार जनपद के औंग निवासी निखिल वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि वह एक्सिज कॉलेज रुमा से छात्रों को लेकर चौडगरा फतेहपुर जा रहा था ।
आरोप है कि तिवारीपुर ओवरब्रिज के पास बड़े ने ओमिनी रुकवा कर गाली-गलौज करने लगा । पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपित अपने साथियों के साथ लात घूसों से मारा पीटा तथा सर्विस कराने के लिए रखे पैंतीस सौ रुपये छीन कर भाग गए । पीड़ित निखिल ने बताया कि बीते दिनों पूर्व गाड़ी में सवारी भरने को लेकर बड़े से विवाद हुआ था ।