
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी । हादसे में स्कूटी सवार चचेरे भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए ।
राहगीरों ने घायलवस्था में घायलों को सरसौल सीएचसी भिजवाया । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर युवती की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार महोली गांव निवासी बउवन शुक्ला की बेटी मयूरी (19) अपने चचेरे भाई ओम शुक्ला (17) के साथ स्कूटी से सरसौल जरूरी काम से गई थी । शुक्रवार की शाम को वह अपने गांव महोली जा रही थी । तभी श्री राधे कृष्ण मुन्नी देवी महाविद्यालय के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोरदार थी भाई-बहन हाइवे में उछलकर गिर गए । हादसे में चचेरे भाई-बहन घायल हो गए ।
घटना देख राहगीरों ने घायलों को सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मयूरी शुक्ला की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।