
फतेहपुर । डॉ0 नवल किशोर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद के गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंशों की समुचित व्यवस्था एवं 07 से 14 दिसम्बर 2024 तक विशेष निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान के क्रम में प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा नामित डॉ० राजीव डींगर,उप निदेशक मुख्यालय द्वारा जनपद में संचालित गौशालाओं में से गौशाला तारापुर, उन्नौर, सलेमाबाद, रारा गौशाला का निरीक्षण किया गया उन्नौर गौशाला में एक अतिरिक्त शेड बनाने हेतु पंचायत सचिव को सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए बनवाने के लिए निर्देशित किया । तारापुर गौशाला में पंचायत सचिव को गौशाला के अभिलेखों में सुधार करने हेतु निर्देशित किया एवं सलेमाबाद गौशाला में 01 शेड में नया तिरपाल लगाने हेतु सचिव एवं प्रधान को निर्देशित किया । रारा गौशाला में ठण्ड सम्बन्धी बचाव के सभी व्यवस्थाएं पूर्ण मिलीं । निरीक्षण के समय सम्बन्धित गौशाला के प्रधान, सचिव एवं पशुचिकित्साधिकारी उपस्थित रहे ।