
बिन्दकी/फतेहपुर । अधिवक्ता संघ के लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद जिला अधिकारी से मुलाकात किया और एक पत्र सौंप कर मांग किया कि रिक्त पड़े उपजिला अधिकारी न्यायिक तथा तहसीलदार न्यायिक के पद को भरा जाए कहा गया कि रिक्त पद होने के कारण वाद के निस्तारण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।अनावश्यक समय बर्बाद होता है । कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिवक्ता संघ तहसील बिन्दकी के लोग पहुंचे ।
जिलाधिकारी को एक पत्र सौंप कर मांग किया कि तहसील बिन्दकी में उप जिलाधिकारी न्यायिक पद का लगभग 6 माह से खाली है ।जिससे आम जनता को बहुत परेशानी हो रही है एवं वादों का निस्तारण न होने पाने की वजह से मुकदमों का भार बढ़ता जा रहा है ।
अधिवक्ता संघ ने यह भी मांग किया कि तहसील में तहसीलदार न्यायिक का पद लगभग 2 वर्षों से खाली चला है । जिससे वह वादकारी जनता परेशान हो रही है ।
यह भी शिकायत की गई की तहसील कंपाउंड में सुलभ शौचालय की स्थिति बहुत खराब है । जिससे तहसील में आने वाले पुरुष तथा महिलाओं को परेशानी होती है । यह भी शिकायत की गई की तहसील बिन्दकी में स्थित कंप्यूटर केंद्र में कर्मचारियों द्वारा समय से आदेशों की फीडिंग नहीं की जा रही है । जिससे बहुत से आदेशों के परवाने खो जाते हैं ।
अधिवक्ताओं ने यह भी मांग किया की तहसील परिसर के दक्षिणी गेट से सड़क की दूरी लगभग 15 मीटर एवं ग्राम न्यायालय के सामने की लगभग 35 मीटर लंबे रास्ते में पक्की सड़क बनवा जाए । जिलाधिकारी ने अधिवक्ता संघ की समस्या सुनकर समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर अधिवक्ता संघ बिन्दकी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव महामंत्री बृजेश कुमार बाजपेई के अलावा अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर यादव सुशील वाजपेई दीप नारायण तिवारी ज्ञानेंद्र सिंह के अलावा अधिवक्ता राजेंद्र मिश्रा अरुण द्विवेदी बीरबल यादव रामनारायण अग्निहोत्री अश्वनी मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे ।