
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज रविवार को थाना औंग पुलिस द्वारा केस नं0- 2874/2024 धारा 498ए भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना औंग से सम्बंधित वारण्टी अकबाल सिंह व मुन्ना सिंह पुत्रगण राम रतन निवासी ग्राम बीकमपुर थाना औग फतेहपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । वही गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 समय नाथ तिवारी थाना औंग व कां0 विनोद कुमार थाना औंग रहे ।